उत्तर प्रदेश एटीएस ने उत्तराखंड एसटीएफ की सहायता से हरिद्वार से गजवा-ए-हिंद के दो आतंकियों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आतंकवादी त्योहारी सीजन में कोई बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे।गिरफ्तारी के बाद ATS आतंकवादियों को गुप्त स्थान पर पूछताछ करने के लिए ले गई है।
उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने हरिद्वार में आतंकवादियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि कंफर्म इनपुट के आधार पर उत्तराखंड के हरिद्वार में रेड मारने के लिए उत्तराखंड पुलिस की STF ने यूपी ATS को पूरा सहयोग किया था। DGP कुमार ने बताया है कि आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद उत्तराखंड पुलिस भी हाई अलर्ट मोड पर आ गई है। संदिग्धों की तलाश के लिए तलाशी अभियान चलाया जाएगा। DGP कुमार ने बताया कि राज्य के 13 जिलों के पुलिस कप्तान को विशेषतौर से अलर्ट रहने के साथ ही सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए भी कहा गया है। साथ ही, किसी भी संदिग्ध शख्स की गिरफ्तारी को इंटेलीजेंस एजेंसी को भी अलर्ट किया गया है।
More Stories
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार