नशे के इंजेक्शनों की खेप के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सूचना मिलने पर औषधि निरीक्षक मौके पर पहुंचीं। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल के मुताबिक थाने पर तैनात उप निरीक्षक अर्जुन सिंह क्षेत्र में गश्त पर थे। राजा बिस्कुट चौक पर पहुंचे तो मुखबिर ने बताया कि दो युवक गत्ते की पेटियों में नशीली दवाएं लेकर डैंसो चौक पर आने वाले हैं। सूचना पर एसआई अर्जुन सिंह ने ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती को भी सूचना देकर मौके पर बुला लिया। कुछ ही देर में दो युवक आते हुए दिखाई दिए जो एक मेडिकल स्टोर पर सप्लाई देने के लिए जा रहे थे।
पुलिस टीम ने दोनों युवकों को पकड़ लिया।
युवकों के पास मौजूद पेटियों की तलाशी ली गई तो उनमें नशीली दवाएं थीं। उसमें 150 इंजेक्शन और एक हजार कैप्सूल बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम राहुल निवासी गंगोह सहारनपुर और दिनेश कुमार निवासी गांव मुंडेट थाना भवन शामली बताया। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि आरोपी दवाओं का लाइसेंस नहीं दिखा सके। थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
More Stories
रेलवे स्टेशन क्षेत्र से मोबाइल व नगदी के साथ चोर गिरफ्तार
रानीपुर क्षेत्र में बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ससुराल में साजिश रची
हरिद्वार में 4 साल की बच्ची की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा