पुलिस ने तीन बाइक चारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के पास से एक चोरी की बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक 23 मई को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हबीबपुर कुडी से बाइक चोरी के संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में चोरों की तलाश करते हुए पुलिस ने तीन आरोपितों को बेगमपुल लक्सर के पास से गिरफ्तार करते हुए चोरी की बाइक भी बरामद कर ली है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम अंकुर कुमार पुत्र ब्रहमपाल निवासी केशवनगर सोसाइटी रोड थाना लक्सर, रंजीत उर्फ रजत पुत्र योगेन्द्र निवासी निवासी केशवनगर सोसाइटी रोड थाना लक्सर एवं अभय गुप्ता उर्फ अन्ना पुत्र मनोज कुमार निवासी केशवनगर सोसाइटी रोड थाना लक्सर जनपद हरिद्वार बताए हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
More Stories
चेकिंग के दौरान पुलिस ने नशा तस्कर को पकड़ा
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा