जैश ए मोहम्मद की ओर से धमकी भरा पत्र हरिद्वार के रेलवे स्टेशन पर मिला है। धमकी देने वाले ने 25 और 27 अक्टूबर को हरिद्वार, ऋषिकेश के अलावा चारधाम में बम धमाके करने की धमकी दी है।धमकी भरा यह पत्र बीती 10 अक्टूबर को आया था, लेकिन पुलिस ने इस मामले को अब तक दबाकर रखा था। धमकी भरे पत्र आने के मामले में जीआरपी हरिद्वार पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पत्र में आतंकी संगठन ने 25 अक्टूबर को हरिद्वार-ऋषिकेश और 27 अक्टूबर को चारधाम में एक साथ बम धमाके करने की खुली चेतावनी दी है। इस पत्र के मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने न केवल हरिद्वार ऋषिकेश बल्कि चार धामों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।थानाध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार अनुज कुमार ने बताया इस संबंध में संबंधित धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रेलवे स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है।
More Stories
ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को पकड़ा
पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्य दोपहिया वाहन गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया
वन विभाग की टीम ने पेड़ों का कटान कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया