हरिद्वार में रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित शिवालिक नगर में महिला के साथ हुई चैन लूट की घटना से हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी ली।पुलिस का दावा है कि आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई है।
सुबह करीब साढ़े दस बजे शिवालिकनगर कालोनी निवासी एक 60 वर्षीय महिला मंदिर से पूजा कर वापस अपने घर लौट रही थी। उसी दौरान हरिद्वार की ओर से मोटर साइकिल पर आए बदमाश ने महिला के गले पर झपट्टा मारकर आधी चेन ले उड़ा। आधी चेन टूट कर सड़क पर गिर गई। पीडि़ता ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी, किन्तु आरोपित का कुछ पता नहीं चल पाया।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शिवालिक नगर निवासी 60 वर्षीय एक महिला पूजा करने के लिए सीआईएफएस गेट के पास स्थित शिव मंदिर गई थी। पूजा कर लौटते समय अज्ञात बाइक सवार बदमाश ने महिला के गले से झपट्टा मारकर चैन छीनी, किन्तु बदमाश के हाथ चैन टूटन के कारण आधी ही हाथ लग पायी। जबकि आधी चैन टूटकर गिरि गई। बताया कि पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी है। शीघ्र ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
More Stories
दिनदहाड़े गोलियों की आवाज से कनखल क्षेत्र दहल उठा
रोडवेज बस अड्डे के पास बदमाशों का पीछा करती हरियाणा पुलिस पर बदमाशों ने फायर झोका
11 साल से एक साथ रह रहे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की लोहे की रोड से हमला कर हत्या की