हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब कैबिनेट मंत्री की बिल्डिंग में स्थित एटीएम में चोरी को अंजाम देने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. सतपाल महाराज के प्रेमनगर आश्रम स्थित केनरा बैंक शाखा के एटीएम को चोरों ने निशाना बनाते हुए तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए. जब चोर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुए तो वहां से भाग निकले. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को चिन्हित किया गया है.
मंगलवार देर रात नकाबपोश चोरों ने काबीना मंत्री सतपाल महाराज के आश्रम स्थित केनरा बैंक के एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया. चोरों ने एटीएम के फ्रंट लॉक के अलावा डिजिटल लॉक पैनल को भी तोड़ दिया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. इस मामले में शाखा प्रबंधक स्मृता बधानी की तरफ से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर दी गई है. जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने कहा मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
More Stories
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार