हरिद्वार में रविवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े डाकैती की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान बमाशों ने ज्वैलरी शॉप के कर्माचरियों को बंधक बनाकर शो रूम में रखे आभूषण को बैग में भरकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए हैं।वहीं इस घटना के बाद आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया।
दरअसल, पूरी घटना हरिद्वार जिले के रानीपुर मोड़ के पास का है, जोकि जिले का सबसे व्यस्ततम इलाका है। जहां 5 हथियार बंद बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वैलर्स शो रूम में धावा बोला। इस दौरान बदमाशों ने मिर्ची स्प्रे से कर्मचारियों को बंधक बना लिया और करीब 5 करोड़ के गहनों की लूट की घटना को अंजाम दिया है। वहीं इस घटना के बाद घटना स्थल पर पहुंचकर व्यापारियों ने हंगामा करते हुए बाजार को बंद करते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। डकैती की घटना को लेकर इलाके के व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश है। दिनदहाड़े डकैती की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो गया है।सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर SSP समेत पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे। इस दौरान घटना का जायजा लेने के बाद मामले में जांच शुरू कर दिया है। पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए पूरे जिले में नाकेबंदी कर तलाश शुरू कर दी है। वहीं SSP प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा है कि दोपहर में बालाजी ज्वैलर्स के यहां डकैती घटना को अंजाम दिया गया है। साथ ही उन्होंने जल्द खुलासे का आश्वासन दिया गया है।
More Stories
सगाई के बाद युवती से बनाए शारीरिक संबंध अब निकाह करने से इनकार किया
नशे की हालत में वाहन चलाने पर पुलिस ने बाइक सीज की
पुलिस ने स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया