हरिद्वार: सराय गांव में चोरों ने एक सीएससी सेंटर से प्रिंटर और नकदी चोरी कर ली। साथ ही, दो अन्य दुकानों में भी चोरी का प्रयास हुआ है। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक, सराय गांव में बिलाल मस्जिद के पास नासिर अंसारी सीएससी (कामन सर्विस सेंटर) चलाता है। मंगलवार की रात चोरों ने दुकान का तोड़कर अंदर रखे प्रिंटर और करीब सात आठ हजार की नकदी चोरी कर ली।
नासिर सुबह सेंटर खोलने पहुंचा तो शटर का ताला टूटा मिला। अंदर से प्रिंटर आदि सामान गायब मिला। वहीं, नजदीक ही दो अन्य दुकानों में भी चोरों ने घटना का प्रयास किया। सूचना पर उपनिरीक्षक आनंद मेहरा ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। घटना के पीछे नशेड़ी या आस पास के चोरों का हाथ माना जा रहा है। ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआइ नितेश शर्मा ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
More Stories
बहादराबाद पुलिस ने 11 अपराधियों पर गुंडा एक्ट लगाए
कनखल क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई
बाग में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैली