देहरादून। राजधानी दून में सामूहिक नरसंहार का बड़ा मामला सामने आया है।रानीपोखरी के शांति नगर निवासी महेश तिवारी ने अपने पूरे परिवार के 5 सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है की आरोपी मूल रूप से बांदा उत्तर प्रदेश का निवासी है।
हत्या की वजह क्या रही होगी ये आरोपी से जानकारी बयान के आधार पर ली जाएगी। मृतकों में 3 पुत्री ,माता व आरोपी की पत्नी शामिल है।प्राप्त समाचार के मुताबिक देहरादून के डोईवाला के रानीपोखरी थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह उस समय हुई जब नागाघेर गांव में एक कलयुगी पिता ने अपने तीन मासूम बच्चों पत्नी और मां की धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस अधिकारी मौके पर हैं और मामले की छानबीन की जा रही है। घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा लगा है।
जानकारी के अनुसार रानीपोखरी ग्राम पंचायत के नागाघेर गांव में आज सुबह एक किराए घर से महेश तिवारी के बच्चों के चीखने चिल्लाने की आवाज आवाज सुनने के बाद पड़ोसी मौके पर आए तो देखा कि घर के अंदर बुरी तरह खून बिखरा पड़ा है। और अलग-अलग कमरों में बुजुर्ग महिला उनकी बहू और तीन बच्चियों की लाशें पड़ी हुई थी और कमरे खून से लाल तथा लाशे फर्श पर पड़ी हुई थी। ग्रामीणों ने तुरंत रानीपोखरी पुलिस थाने में फोन किया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया। घर में क्षत-विक्षत पड़े शवों का पंचनामा किया जा रहा है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है की इस नरसंहार के पीछे की वजह क्या है। परंतु उक्त सामूहिक नरसंहार कांड से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
More Stories
शराब पीकर वाहन चलाने वालों को पुलिस ने पकड़ा
ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को पकड़ा
पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्य दोपहिया वाहन गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया