हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में गणपति शोभायात्रा में गुरुवार रात उस समय बवाल हो गया, जब ललिता राव पुल के पास गणपति की शोभायात्रा में चल रहे लोगों और दुकानदारों के बीच झड़प हो गयी. इस दौरान दोनों ओर से पत्थरबाजी हो गई. कुछ लोग कांच के गिलास लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. पत्थरबाजी में एक 12 साल का मासूम भी घायल हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा.
बता दें, गुरुवार रात करीब 9 बजे कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में ललिता राव पुल के पास से जब शोभा यात्रा निकल रही थी. जैसे ही शोभा यात्रा एक आइसक्रीम पार्लर के सामने रुकी तो आइसक्रीम पार्लर मालिक ने शोभायात्रा को आगे बढ़ने के लिए कहा लेकिन यात्रा जब आगे नहीं बढ़ी तो दुकान मालिक और आसपास के दुकानदारों ने यात्रा में चल रहे लोगों से बदसलूकी कर दी, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने दुकान पर पथराव कर दिया.
घायल युवक धर्मेंद्र का कहना है कि उसके सिर पर कांच का गिलास फेंक कर मारा गया. शोभायात्रा के दौरान लोगों के बीच हुई कहासुनी के दौरान हुए बवाल में जब वह गया तो उसके ऊपर भी हमला हो गया. गाड़ी आगे करने को लेकर पूरा बवाल हुआ है. दुकानदार ने उसकी दुकान के आगे खड़ी गाड़ी को तोड़ दिया. गाड़ी तोड़ने के बाद बवाल शुरू हो गया.
More Stories
शराब पीकर वाहन चलाने वालों को पुलिस ने पकड़ा
ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को पकड़ा
पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्य दोपहिया वाहन गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया