हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में गणपति शोभायात्रा में गुरुवार रात उस समय बवाल हो गया, जब ललिता राव पुल के पास गणपति की शोभायात्रा में चल रहे लोगों और दुकानदारों के बीच झड़प हो गयी. इस दौरान दोनों ओर से पत्थरबाजी हो गई. कुछ लोग कांच के गिलास लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. पत्थरबाजी में एक 12 साल का मासूम भी घायल हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा.
बता दें, गुरुवार रात करीब 9 बजे कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में ललिता राव पुल के पास से जब शोभा यात्रा निकल रही थी. जैसे ही शोभा यात्रा एक आइसक्रीम पार्लर के सामने रुकी तो आइसक्रीम पार्लर मालिक ने शोभायात्रा को आगे बढ़ने के लिए कहा लेकिन यात्रा जब आगे नहीं बढ़ी तो दुकान मालिक और आसपास के दुकानदारों ने यात्रा में चल रहे लोगों से बदसलूकी कर दी, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने दुकान पर पथराव कर दिया.
घायल युवक धर्मेंद्र का कहना है कि उसके सिर पर कांच का गिलास फेंक कर मारा गया. शोभायात्रा के दौरान लोगों के बीच हुई कहासुनी के दौरान हुए बवाल में जब वह गया तो उसके ऊपर भी हमला हो गया. गाड़ी आगे करने को लेकर पूरा बवाल हुआ है. दुकानदार ने उसकी दुकान के आगे खड़ी गाड़ी को तोड़ दिया. गाड़ी तोड़ने के बाद बवाल शुरू हो गया.
More Stories
कनखल क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई
बाग में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैली
ज्वालापुर क्षेत्र में चार आरोपियों ने रिकवरी एजेंट पर हमला कर नगदी छीनी