हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र में झपटमारों के बढ़ते मामलों ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है। बीती रात बाइक सवार दो झपटमारों ने जगजीतपुर क्षेत्र में फोन पर बात करते जा रहे एक युवक से मोबाइल छीन लिया।इस घटना को अंजाम देने के बाद दोनों झपटमार मौके से फरार हो गए।
कनखल थाना पुलिस के अनुसार जगजीतपुर क्षेत्र में रविवार रात एक युवक मुकेश फोन पर बात करते हुए जा रहा था। जैसे ही मुकेश हरदोल देवता के मंदिर के पास पहुंचा,तभी पीछे से तेज रफ्तार बाइक सवारों ने उसका मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि मुकेश योग गुरु बाबा रामदेव की पदार्था फैक्ट्री में कार्य करता है।कनखल क्षेत्र में झपटमारी की यह कोई पहली घटना नहीं है। बीते कुछ दिनों में इस इलाके में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ा है। थाना कनखल प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि इस मामले में इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि दोनों आरोपियों का पता लगाया जा सके।
More Stories
दिनदहाड़े गोलियों की आवाज से कनखल क्षेत्र दहल उठा
रोडवेज बस अड्डे के पास बदमाशों का पीछा करती हरियाणा पुलिस पर बदमाशों ने फायर झोका
11 साल से एक साथ रह रहे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की लोहे की रोड से हमला कर हत्या की