थार को गंगा में उतारकर धुलाई करते हुए हुड़दंग मचाना दिल्ली के छह यात्रियों को भारी पड़ गया।सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को सबक सिखाया। ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस ने कार को सीज करते हुए छह सवारों का चालान कर दिया। इसके अलावा नशे में हुड़दंग करने वाले चार अन्य लोगों का पुलिस एक्ट के तहत चालान काटा गया। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली से थार (जीप) कार में सवार छह युवक रविवार को हरिद्वार घूमने पहुंचे। शाम को हुड़दंग करते हुए चौकी रोडी बेलवाला चौकी क्षेत्र में चंडी चौक के पास नीलधारा में कार उतार दी।
गंगा के बीचों बीच कार को उतारकर सेल्फी लेते हुए शोर-शराबा करना शुरू कर दिया, जबकि कार की धुलाई भी गंगा में ही करनी शुरू कर दी। इसकी सूचना मिलते ही रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीन रावत टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सभी को जमकर फटकार लगाते हुए कार को सीज कर दिया।इसके अलावा कार सवार छह लोगों पुलिस एक्ट के तहत चालान किया। शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि किसी को भी धर्मनगरी की मर्यादा को भंग नहीं करने दिया जाएगा। हुड़दंग करने वाले कुल 10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
More Stories
चेकिंग के दौरान पुलिस ने नशा तस्कर को पकड़ा
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा