हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने इलाके में स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान का बेखौफ अंदाज में ताला तोड़ने की कोशिश की. इससे पहले चोर अंदर लगे दूसरे दरवाजे का ताला तोड़ पाते, रात में गश्त पर घूम रही पुलिस के आने के कारण चोर फरार हो गए. पुलिस ने दुकान मालिक की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें राजा गार्डन (जगजीतपुर) में हनुमान मंदिर के समीप स्थित आर के ज्वेलर्स की दुकान है. शुक्रवार रात चोरों ने करीब तीन बजे दुकान का बाहरी शटर तोड़ दिया. भारी स्थित मुख्य शटर तोड़ने के बाद चोर इससे पहले अंदर लगा कांच का दरवाजा तोड़ पाते तब तक गश्त कर रही पुलिस की जीप का सायरन बजा. जिसके बाद चोर चोरी की वारदात को अंजाम दिए बिना ही मौके से फरार हो गए.
More Stories
पुलिस ने नगर कोतवाली क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर कार्यवाही करते हुए 11 वाहन सीज किए
ज्वालापुर क्षेत्र में एक मकान मालिक के बेटे ने किराएदार की नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म किया
मदरसे में पढ़ने गई नाबालिक को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले इमाम को पुलिस ने पकड़ा