हरिद्वार: फाइनेंस कंपनी के साथ हुई धोखाधड़ी का ये मामला हरिद्वार के ज्वालापुर थाना क्षेत्र का है. ज्वालापुर में श्री राम सिटी यूनियन फाइनेंस का ऑफिस है. कंपनी के ही रिकवरी एग्जीक्यूटिव ने धोखाधड़ी कर कंपनी को एक करोड़ 47 लाख रुपए का चूना लगाया है.
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस के शाखा प्रबंधक सुनील कुमार ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था. सुनील कुमार ने बताया कि अतुल कुमार शर्मा निवासी सीतापुर सब्जी मंडी ज्वालापुर 2018 से बतौर उनकी कंपनी श्री राम सिटी यूनियन फाइनेंस में रिकवरी एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत है, जिसका काम ग्राहकों से वसूली गई धनराशि शाखा कार्यालय पर जमा कराना है.आरोप है कि अतुल ने कंपनी के ग्राहकों से वसूली की और मासिक किश्तों की रसीद न तो ग्राहकों को दी और न ही रकम कंपनी में जमा कराई. इसके बाद ग्राहकों ने फाइनेंस कंपनी के चक्कर काटते हुए इस बारे में आरोपी रिकवरी अधिकारी से भी पूछा गया तो उसने लोगों का पैसा लौटाने से साफ इनकार कर दिया. ज्वालापुर कोतवाली इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
More Stories
ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को पकड़ा
पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्य दोपहिया वाहन गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया
वन विभाग की टीम ने पेड़ों का कटान कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया