हरिद्वार में पिछले काफी समय से चेन झपटमारी, मोटर बाइक और मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने मंगलवार को उसके सरगना सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बताया कि गिरोह का सरगना इंजीनियर है जो दो अन्य युवकों के साथ मिलकर अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए लूटपाट करता था। एक महिला की चेन लूट की घटना की जांच के दौरान यह गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पूर्व में हुई चेन झपटमारी, वाहन चोरी तथा मोबाइल फोन चोरी की कई घटनाओं का खुलासा हुआ है। आरोपियों से पुलिस ने सोने के गहने, स्कूटी, मोटरसाइकिल और कई मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।कनखल पुलिस थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि आरोपियों की तलाश में मुखबिरों और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का भी सहारा लिया गया। जांच के दौरान, सोमवार को बैरागी कैम्प के पास पुलिस ने बिना नम्बर की एक स्कूटी पर जा रहे तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा जो चेन झपटमार गिरोह के सदस्य निकले।
आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के मंडावर क्षेत्र निवासी कुलदीप (24), बीरबल (20) और हरिद्वार के लक्सर के रहने वाले सचिन (20) के रूप में हुई है। मुख्य आरोपी कुलदीप इंजीनियर है और हरिद्वार की एक फैक्ट्री में काम करता है। अन्य दोनों आरोपी भी दूसरी फैक्ट्री में काम करते हैं।
More Stories
ज्वालापुर में युवक ने अपनी सास और साले पर गोली चलाई
ज्वालापुर पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया
वन विभाग की टीम ने वन्यजीवों के शिकार की तैयारी कर रहे दो आरोपियों को दबोचा