हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र की गैस प्लांट चौकी से कुछ दूरी पर सोमवार रात ड्यूटी से लौट रही एक युवती को कार सवार कुछ लोगों ने जबरन गाड़ी में बिठाने का प्रयास किया, लेकिन युवती ने जब उनका विरोध किया तो उन्होंने अपने एक स्कूटी सवार साथी को मौके पर बुला लिया. जिसके बाद बदमाश युवती पर स्कूटी पर सवार होने का दवाब बनाने लगे. इसी बीच लड़की ने परिजनों को फोन कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने स्कूटी सवार को धर दबोचा और पुलिस को सौंप दिया. जबकि अन्य बदमाश अपनी कार छोड़कर मौके से फरार हो गए.
जानकारी अनुसार रानीपुर क्षेत्र निवासी एक युवती भूमानंद अस्पताल में ड्यूटी करती है. सोमवार की रात करीब 10:30 बजे वह अपने घर के लिए अस्पताल के वाहन से बैरियर नंबर 6 के पास उतरी. जहां से उसका घर पास में ही है. जब युवती वहां से घर के लिए पैदल जा रही थी कि इसी बीच उत्तर प्रदेश नंबर की एक काली स्कॉर्पियो उसके पीछे आ गई.
इस दौरान कार सवार बदमाशों ने युवती को गाड़ी में बैठने को कहा, लेकिन युवती ने इनकार कर दिया. जिसके बाद स्कॉर्पियो सवार लोगों ने अपने एक स्कूटी सवार साथी को मौके पर बुला लिया और युवती पर स्कूटी पर बैठने का दबाव बनाने लगे. हालांकि, इसी दौरान लड़की ने अपने घर पर फोन कर दिया, जिसके बाद घरवाले तत्काल मौके पर पहुंच गए.
युवती के परिजनों ने मौके से स्कूटी सवार को धर दबोचा और जमकर धुनाई कर दी. इस दौरान स्कॉर्पियो चालक बैरियर के पास अपनी गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया. परिजनों ने स्कूटी और उसके चालक को गैस प्लांट चौकी पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद स्कॉर्पियो चालक भी गाड़ी लेकर चौकी के पास ही आ गए, लेकिन पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ न तो कार्रवाई की और ना ही स्कॉर्पियो को ही कब्जे में लिया. पुलिस ने सिर्फ स्कूटी सवार को गिरफ्तार दिखाया है और उसकी स्कूटी सीज कर दी है. कोतवाली रानीपुर इंचार्ज रमेश तनवार ने बताया की मामले में आरोपी कुलदीप पुत्र रमेश चंद शर्मा, निवासी रुड़की को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे अब कोर्ट में पेश किया जाएगा
More Stories
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार