थाना बहादराबाद क्षेत्र में गौकशी की सूचना पर दौड़ी पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी।इसमें एक एसओजी टीम के जवान नितिन को गोली लग गई। जवाब में पुलिस की ओर से किए गए फायरिंग में एक बदमाश भी घायल हुआ है। दोनों घायलों को तत्काल रुड़की अस्पताल भेजा गया है।
रविवार की सुबह बहादराबाद थाना क्षेत्र में गौकशी की सूचना पर पुलिस आरोपितों की धरपकड़ के लिए निकली थी। जैसे ही पुलिस आरोपितों के नजदीक पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस के एक जवान नितिन को गोली लग गई। जवाब में पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में एक बदमाश भी घायल हो गया। जबकि एक बदमाश को मौके से दबोच लिया गया। पकड़े गए बदमाश में एक फतेहपुर, (यूपी) जबकि दूसरा सहारनपुर का रहने वाला है।
More Stories
पुलिस ने शहर में ठगी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को पकड़ा
हरिद्वार में एक महिला और पुरुष ने वंदे भारत ट्रेन के आगे कूद कर जान दी
ज्वालापुर में युवक ने अपनी सास और साले पर गोली चलाई