थाना बहादराबाद क्षेत्र में गौकशी की सूचना पर दौड़ी पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी।इसमें एक एसओजी टीम के जवान नितिन को गोली लग गई। जवाब में पुलिस की ओर से किए गए फायरिंग में एक बदमाश भी घायल हुआ है। दोनों घायलों को तत्काल रुड़की अस्पताल भेजा गया है।
रविवार की सुबह बहादराबाद थाना क्षेत्र में गौकशी की सूचना पर पुलिस आरोपितों की धरपकड़ के लिए निकली थी। जैसे ही पुलिस आरोपितों के नजदीक पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस के एक जवान नितिन को गोली लग गई। जवाब में पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में एक बदमाश भी घायल हो गया। जबकि एक बदमाश को मौके से दबोच लिया गया। पकड़े गए बदमाश में एक फतेहपुर, (यूपी) जबकि दूसरा सहारनपुर का रहने वाला है।
More Stories
खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने नकली पनीर बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया
फर्जी दस्तावेज तैयार कर सिम कार्ड एक्टिव करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा
पुलिस ने ज्वालापुर क्षेत्र में 6 महीने की जुड़वा बच्चियों की हत्या का केस सुलझाया