थाना बहादराबाद क्षेत्र में गौकशी की सूचना पर दौड़ी पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी।इसमें एक एसओजी टीम के जवान नितिन को गोली लग गई। जवाब में पुलिस की ओर से किए गए फायरिंग में एक बदमाश भी घायल हुआ है। दोनों घायलों को तत्काल रुड़की अस्पताल भेजा गया है।
रविवार की सुबह बहादराबाद थाना क्षेत्र में गौकशी की सूचना पर पुलिस आरोपितों की धरपकड़ के लिए निकली थी। जैसे ही पुलिस आरोपितों के नजदीक पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस के एक जवान नितिन को गोली लग गई। जवाब में पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में एक बदमाश भी घायल हो गया। जबकि एक बदमाश को मौके से दबोच लिया गया। पकड़े गए बदमाश में एक फतेहपुर, (यूपी) जबकि दूसरा सहारनपुर का रहने वाला है।
More Stories
ज्वालापुर पुलिस ने तंत्र-मंत्र के जरिए लाखो रुपए ठगने वाले आरोपियों को पकड़ा
पुलिस ने नगर कोतवाली क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर कार्यवाही करते हुए 11 वाहन सीज किए
ज्वालापुर क्षेत्र में एक मकान मालिक के बेटे ने किराएदार की नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म किया