हरिद्वार में देह व्यापार का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के थाना रानीपुर में अब नौकरी के बहाने छोटे छोटे बच्चों वाली महिलाओं से देह व्यापार का धंधा कराये जाने की पोल खुल आयी है। पुलिस ने इस मामले में 4 महिलाओं को उनके दो बच्चों समेत धंधेबाजों के कब्जे से छुड़ाकर मुक्त कराया। बताया जा रहा है कि उन्हें नौकरी के बहाने देह व्यापार के धंधे में लाने वाली एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की संयुक्त टीम ने दादूपुर क्षेत्र में छापा मारा छापेमारी के दौरान 4 महिलाओं और उनके दो बच्चों को एक कमरे से बरामद किया गया। इन चारों महिलाओं को सिडकुल क्षेत्र की फैक्ट्रियों में नौकरी के बहाने बिहार से यहां लाया गया था, यहां लाकर उनसे देह व्यापार कराने वाले खुद को रवि और सिमरन निवासी न्यू पटेल नगर सहारनपुर बताये, मामले में 1 पुरुष व महिला को गिरफ्तार किया गया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक इन महिलाओं को किराए पर कमरा लेकर रखा गया था, छापेमारी के बाद पुलिस द्वारा उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा
More Stories
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार