इस आधुनिक युग में भी लोग पढ़ रहे तांत्रिकों के झांसे में ऐसा ही एक मामला हरिद्वार में देखने को मिला मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार के सजनपुर पीली गांव में रहने वाले भगवत के एक बेटे की कुछ महीनों पहले मौत हो गई थी, जिसके बाद जिला बिजनौर के नांगल सोती के रहने वाले प्रदीप जोशी नाम के व्यक्ति ने बुजुर्ग के घर पहुंच कर खुद को तांत्रिक बताते हुए उसके घर में खजाना दबा होने की बात कही. खुद को तांत्रिक बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि अगर वह खजाना नहीं निकाला जाता है तो उसके और दो बेटों की अकाल मृत्यु हो सकती है. बुजुर्ग भगवत तांत्रिकों के झांसे में आ गया और खजाना निकालने के लिए समय-समय पर तांत्रिकों द्वारा मांगे जाने वाली रकम उन्हें चुकाने लगा.
पीड़ित बुजुर्ग ने शिकायत करते हुए बताया कि 11 अक्टूबर तक छह तांत्रिकों ने उससे साढ़े 12 लाख रुपए ठग लिए लेकिन ना तो जमीन में खजाना मिला और ना ही वह उसका पैसा वापस कर रहे हैं. पीड़ित की शिकायत पर श्यामपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए 3 तांत्रिकों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि तीन तांत्रिक अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. श्यामपुर थाना इंचार्ज विनोद थपलियाल ने बताया कि प्रदीप जोशी, विक्की जोशी और रोहित नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से ठगी गई रकम में से 1 लाख रुपए की रकम, नकली सोने की अशर्फी और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. जल्दी ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
More Stories
दिनदहाड़े गोलियों की आवाज से कनखल क्षेत्र दहल उठा
रोडवेज बस अड्डे के पास बदमाशों का पीछा करती हरियाणा पुलिस पर बदमाशों ने फायर झोका
11 साल से एक साथ रह रहे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की लोहे की रोड से हमला कर हत्या की