देहरादून : रायपुर क्षेत्र में हाईस्कूल की छात्रा ने घर में मनपंसद खाना न मिलने पर आत्महत्या कर दी। स्वजन किशोरी को अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।कोरोनेशन अस्पताल से पुलिस को मिली सूचना थानाध्यक्ष रायपुर मनमोहन नेगी ने बताया कि गुरुवार रात को कोरोनेशन अस्पताल से सूचना मिली कि डांडा लखोंड में रहने वाली एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली है।
किशोरी को मनपसंद खाना न मिलने पर वह गुस्सा हो गई. पुलिस की एक टीम अस्पताल व दूसरी टीम को किशोरी के घर भेजी गई। पूछताछ स्वजन ने बताया कि किशोरी दिन में स्कूल गई थी। दोपहर को जब वह घर पहुंची तो मनपसंद खाना न मिलने पर वह गुस्सा हो गई और अपने कमरे में चली गई।अस्पताल ले जाते वक्त एंबुलेंस में तोड़ दिया दम इस दौरान उसने कमरे में लोहे के पाइप में चुन्नी का फंदा लगाया और उस पर लटक गई। जानकारी मिलने पर स्वजन ने उसे फंदे से उतारा। उस समय किशोरी की सांसें चल रही थी। एंबुलेंस से उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया था।
More Stories
दिनदहाड़े गोलियों की आवाज से कनखल क्षेत्र दहल उठा
रोडवेज बस अड्डे के पास बदमाशों का पीछा करती हरियाणा पुलिस पर बदमाशों ने फायर झोका
11 साल से एक साथ रह रहे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की लोहे की रोड से हमला कर हत्या की