हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में राज्य कर विभाग की टीम ने गुटखा पान मसाला कारोबारी के गोदाम में छापेमारी की। छापेमारी के बाद टीम ने व्यापारी का लाखों का सामान जप्त कर लिया है। राज्य कर विभाग की ओर से जब्त किए गए माल का आकलन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। राज्य कर विभाग की छापेमारी से गुटखा व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
एसजीएसटी डिपार्टमेंट की ज्वाइंट कमिश्नर सुनीता पांडे ने बताया कि ज्वालापुर स्थित पान मसाला कारोबारी की बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी किए जाने की सूचना मिल रही थी। जिस पर टीम ने साक्ष्य जुटाकर छापेमारी की है। विभाग की ओर से आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।
More Stories
रेस्टोरेंट संचालक व चाय की दुकान लगाने वालों के बीच लाठी डंडे चले
पुलिस ने लूट को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया
खुद को जय शाह का करीबी बताने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा