हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के गांव धनपुरा में एक सनसनीखेज मामला सामने है। नशे के लिए पैसे न देने पर बेटे ने अपनी मां की सिर पर हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी शव को बाथरूम में डालकर फरार हो गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, घटना ग्राम धनपुरा की है। जहां सावन कुमार (20) ने अपनी मां कमलेश (50) पत्नी सूरजभान की सिर पर फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। पड़ोसियों ने युवक को खून में सना देखने के बाद उसके घर पहुंचकर देखा तो उसकी मां खून से लथपथ बाथरूम के अंदर पड़ी हुई थी। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार, फेरूपुर चौकी प्रभारी और पुलिस की पूरी टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लिया और मामले की जानकारी जुटाई।
More Stories
हरिद्वार के लक्सर में कुट्टू का आटा खाने से 14 लोगो की तबीयत बिगड़ी
गुरुकुल कांगड़ी के छात्र को संदिग्ध हमलावरों ने लाठी डंडों से पिटा
पुलिस ने यात्रियों को अश्लील इशारे कर माहौल खराब करने के आरोप में 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया