कनखल थाना क्षेत्र के प्रेम नगर आश्रम घाट के पास गंगा में एक महिला का तैरता हुआ शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कनखल पुलिस ने बरामद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह गंगनहर में पीछे से एक महिला का शव बहकर प्रेम नगर घाट के पास पहुंचा और गंगनहर के चैनल में फंस गया। शव को देखकर आसपास सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना देने पर कनखल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जल पुलिस की मदद से तैरते हुए शव को बाहर निकाला गया।
कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि पीछे से बहकर महिला का शव प्रेम नगर घाट के पास पहुंचा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया गया। मृतका महिला की उम्र करीब 35 वर्ष है। फिलहाल महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। शव 10 से 15 दिन पुराना दिखाई देता है।
More Stories
वन विभाग की टीम ने वन्यजीवों के शिकार की तैयारी कर रहे दो आरोपियों को दबोचा
पुलिस ने गस्त के दौरान अवैध तमंचे के साथ युवक को गिरफ्तार किया
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में एक अपराधी गोली लगने से घायल