ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े घर में सो रहे 8 महीने के मासूम के चोरी हो जाने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर शनि दान मांगने वाले पीत वस्त्र धारी युवक को चिन्हित किया है मासूम बच्चे की तलाश में एसएसपी अजय सिंह ने जनपद की समस्त थाना कोतवाली पुलिस को अलर्ट कर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं रेलवे स्टेशन बस अड्डे पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं बच्चा चोरी की घटना से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है ।
ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला कड़च्छ निवासी रविंद्र कुमार बीएचईएल में संविदा कर्मचारी है। सुबह वह घर से ड्यूटी चला गया था पत्नी घर के काम धंधे निपटा रही थी। 8 माह के मासूम बेटे को घर के अंदर सुलाया हुआ था और महिला छत पर कपड़े डालेंगे गई थी । जब वह छत से नीचे आकर कमरे में गई तो बेड पर सो रहा 8 महीने का मासूम नहीं था । बेटे को गायब देख महिला के हाथ पाव फूल गए और चीख-पुकार कर इधर-उधर बच्चे की तलाश में गई । घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और दिनदहाड़े घर से सोते हुए बच्चे की चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई । बच्चा चोरी होने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी सहयोगी कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से जानकारी लेकर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बच्चा चोरी करने वाले की पहचान के प्रयास किए गए । सीसीटीवी फुटेज में शनि दान मांगने वाला करीब 25 -30 वर्षीय पीले कपड़े पहने युवक दिखाई दिया। घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने जनपद के समस्त कोतवाली थाना प्रभारियों को चोरी हुए बच्चे की तलाश में क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। एसएससी ने टीमों का गठन कर रेलवे स्टेशन बस अड्डे में चेकिंग अभियान चलाकर वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बच्चा चोरी करने वाले आरोपी की पहचान के प्रयास कराए गए। चोरी हुए बच्चे की फोटो समस्त कोतवाली व थाना प्रभारियों के व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए भेजी गई। मासूम को चोरी करने वाले आरोपी की तलाश में जनपद पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है पर पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई । वही मासूम बच्चे के चोरी हो जाने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है मासूम को क्षेत्र में रहने वाले युवक भी अपने स्तर से तलाश कर रहे हैं।
More Stories
दिनदहाड़े गोलियों की आवाज से कनखल क्षेत्र दहल उठा
रोडवेज बस अड्डे के पास बदमाशों का पीछा करती हरियाणा पुलिस पर बदमाशों ने फायर झोका
11 साल से एक साथ रह रहे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की लोहे की रोड से हमला कर हत्या की