दीवाली से ठीक पहले रानीपुर कोतवाली पुलिस ने देसी शराब की नकली फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े एक आरोपी के कब्जे से सैकड़ों लीटर नकली शराब, कैमिकल, कई हजार रैपर, लेबल , यूरिया, खाली पव्वे से लेकर शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किए हैं।एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बड़ी अनहोनी को रोकने के लिए अधीनस्थों की पीठ थपथपाई है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि रानीपुर कोतवाली पुलिस ने संभल चौक दादूपुर गोविंदपुर में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध सेट्रो कार रोक ली। कार की तलाशी लेने पर उसके अंदर से 400 लीटर कैमिकल, अस्सी लीटर नकली शराब, दो किलो यूरिया, शराब की बोतल के ढक्कन, लेबल-रैपर बरामद किए।
More Stories
दिनदहाड़े गोलियों की आवाज से कनखल क्षेत्र दहल उठा
रोडवेज बस अड्डे के पास बदमाशों का पीछा करती हरियाणा पुलिस पर बदमाशों ने फायर झोका
11 साल से एक साथ रह रहे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की लोहे की रोड से हमला कर हत्या की