रानीपुर कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोरो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की 9 बाइक बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।जानकारी के मुताबिक फारुख रहीम पुत्र राव इकरार निवासी ग्राम सलेमपुर, रानीपुर हरिद्वार ने 13 मार्च को मोटरसाइकिल नंबर यूके 08 एजी 7324 के चोारी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था।
पुलिस ने बाइक की बरामदगी के लिए पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेगुलेटर पुल सुमन नगर के पास से 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की 9 मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम सौरभ उम्र 22 वर्ष पुत्र पप्पू सिंह निवासी हरिजन बस्ती बहादराबाद, हरिद्वार, विकास 22 वर्ष पुत्र राधेलाल निवासी रविदास मंदिर के पास सलेमपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार व अब्दुल वहाब उम्र 19 वर्ष उर्फ शोएब पुत्र शमशाद निवासी कलेसर चौक सलेमपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार बताए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
More Stories
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार