रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित के पास से स्मैक व एक तराजू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ समय से पुलिस को आरोपित पंकज कुमार पुत्र राजेंद्र निवासी रावली महदूद सिडकुल द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर जेकेटी बॉर्डर, कृपाल नगर एवं रामधाम के इलाकों में सक्रिय रूप से नशे की तस्करी करने की सूचना मिल रही थी। आरोपित मासूम लड़कों का अपना शिकार बनाकर जेकेटी बॉर्डर के पास रहने वाले लोगों एवं रिक्शा चालकों को पुलिस की आवाजाही की सूचना देने के लिए 300 प्रतिदिन भुगतान करता था। कई कोशिश करने के पश्चात पुलिस टीम ने इस नेटवर्क के मास्टरमाइंड पंकज को दबोचा लिया। नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की पुलिस कुण्डली तैयार करने का काम कर रही है।
पुलिस ने आरोपित के पास से करीब ढ़ाई लाख रुपये मूल्य की 25.10 ग्राम स्मैक व एक इलेक्ट्रिक तराजू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
More Stories
ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को पकड़ा
पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्य दोपहिया वाहन गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया
वन विभाग की टीम ने पेड़ों का कटान कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया