रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक झपट्टा मार मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को सीज़ कर दिया है।पुलिस घटना में शामिल आरोपित के दो और साथियों की तलाश कर रही है।
रानीपुर कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने बताया कि राम धाम कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार निवासी रितिक चौहान ने तीन अज्ञात बाइक सवार आरोपितों के विरुद्ध झपट्टा मारकर मोबाइल चोरी कर ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। रानीपुर पुलिस ने ठोस सुरागपतारसी कर सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए 12 घंटे के भीतर एक आरोपित शुभम पुत्र तेलूराम को नहर पटरी रोड पर जमालपुर खुर्द तिराहे के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक व छीने गए मोबाइल के साथ दबोच लिया। घटना में शामिल अन्य 02 आरोपितों की तलाश जारी है।पुलिस ने आरोपित शुभम (23 वर्ष) पुत्र तेलूराम निवासी कुएं के पास रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार का चालान कर जेल भेज दिया।
More Stories
पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत 50 से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया
सिडकुल क्षेत्र में सनकी प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेतकर पर हत्या की
ज्वालापुर क्षेत्र में कीमती भूखंड पर जबरन कब्जा करने पहुंचे दबंगो को पुलिस ने हिरासत में लिया