हरिद्वार: पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद मादक पदार्थों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. मुखबिर की सूचना पर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने करीब 60 लाख कीमत की स्मैक के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी के खिलाफ कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में ही दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सीएम धामी के आदेश पर ड्रग्स मुक्त उत्तराखंड अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में हरिद्वार पुलिस भी बीते कुछ दिनों से लगातार ड्रग्स माफिया पर शिकंजा कस रही है. गुरुवार की रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रानीपुर क्षेत्र में दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने करीब 60 लाख की कीमत की स्मैक के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
More Stories
दिनदहाड़े गोलियों की आवाज से कनखल क्षेत्र दहल उठा
रोडवेज बस अड्डे के पास बदमाशों का पीछा करती हरियाणा पुलिस पर बदमाशों ने फायर झोका
11 साल से एक साथ रह रहे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की लोहे की रोड से हमला कर हत्या की