देहरादून। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने आज जनपद हरिद्वार में थाना भगवानपुर क्षेत्रांगर्त डाडा जलालपुर गांव में नकली दवाईयों की फैक्ट्री में छापेमारी की कार्यवाही कर मौके पर अभियुक्त खालिद हुसैन पुत्र इकबाल के घर से नकली दवाओं की फैक्ट्री से बड़ी संख्या में नकली दवा बनाने वाली मशीनें, 3 नकली दवाईयों की पेटी कुल 3160 दवाइयां, नकली रैपर, कच्चा माल इत्यादि बरामद करते हुए मौके से 2 अभियुक्त सरवन कुमार पुत्र बद्री दास निवासी भगवानपुर तथा अभियुक्त रवि मिश्रा पुत्र प्रदीप मिश्रा निवासी भगवानपुर गिरफ्तार किए गए।
अभियुक्त खालिद व उसकी पत्नी शमा अंसारी घर से फरार चल रहे है । मौके पर ड्रग निरीक्षक व एसडीएम रुड़की द्वारा मौके पर घटनास्थल को सीज किया गया।बता दे कि विगत कई दिनों से उत्तराखंड STF इस पर काम कर रही थी
More Stories
दिनदहाड़े गोलियों की आवाज से कनखल क्षेत्र दहल उठा
रोडवेज बस अड्डे के पास बदमाशों का पीछा करती हरियाणा पुलिस पर बदमाशों ने फायर झोका
11 साल से एक साथ रह रहे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की लोहे की रोड से हमला कर हत्या की