खुद को CBI का अफसर बताकर युवती से की सगाई

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में एक शख्स ने शादी करने और अपना भौकाल बनाने के लिए खुद को सीबीआई का ऑफिसर बताकर हरिद्वार की एक युवती से सगाई कर ली. शादी के कुछ समय पहले लड़की के भाई को युवक पर शक हुआ. भाई ने हरिद्वार के बहादराबाद थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद जांच की गई तो लड़के के सभी डाक्यूमेंट्स फर्जी पाए गए. अब आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, खुद को सीबीआई ऑफिसर बताकर लोगों को गुमराह कर रहे वसीम आजम को हरिद्वार के बहादराबाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें बहादराबाद निवासी एक युवती से आरोपी ने एक वर्ष पहले सीबीआई का डीएसपी बताकर सगाई की थी. रिश्ता दोनों परिवारों की ओर से तय हुआ था. लड़के के परिवार ने भी लड़के का परिचय सीबीआई ऑफिसर के रूप में दिया था.कुछ समय बाद ही दोनों की शादी थी लेकिन लड़की के भाई को धीरे-धीरे युवक पर शक होने लगा. जिसके बाद लड़की के भाई ने हरिद्वार के बहादराबाद थाने में बीती 8 दिसंबर 2022 को एक एफआईआर दर्ज करा दी. पुलिस के मुताबिक, हरिद्वार पुलिस ने जब सीबीआई ब्रांच दिल्ली और देहरादून में दस्तावेज खंगाले तो पूरे फर्जीवाड़े का पता चला. जिसके बाद पुलिस ने कथित फर्जी सीबीआई के डीसीपी को सहारनपुर के बेहट से गिरफ्तार किया. वर्तमान में युवक अपने आपको पटियाला में पोस्टेड बता रहा था.

मामले में बहादराबाद थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि फर्जी ऑफिसर बनकर सगाई करने वाले का नाम वसीम आजम है. आरोपी के पास से डीसीपी की फर्जी आईडी, फोटोग्राफ्स और अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. वहीं, एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी फेक IDs बनाकर लोगों को ठगता है. पुलिस जांच में इसकी पुष्टि हुई है. वहीं सहारनपुर के आसपास के क्षेत्र में भी इसकी शिकायत थी. ये शख्स फोटोशॉप के जरिए अपनी फोटो बनाता था और लोगों को ठगता था. आरोपी ने पूछताछ के दौरान फर्जी आईडी कार्ड से ठगी करना कबूला है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

About Author