देवभूमि भैरव सेना संगठन के प्रदेश सचिव चरणजीत पाहवा ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि कस्साबान में लगातार पशुओं का कटान कर अवशेष, खून गंगा में फेंका जा रहा है।इसी क्रम में 25 जनवरी को भी उन्हें सूचना मिली थी। पता चला था कि कस्साबान के कुछ लोगों ने पशुओं का कटान करने के बाद ड्रम में अवशेष व खून भरने के बाद गंगा में डाला है। आरोप है कि ऐसा लगातार किया जा रहा है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। अंदेशा जताया कि अनस व गुडल ये कार्य कर रहे हैं। इससे माहौल बिगड़ सकता है। कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर गहनता से जांच शुरू कर दी है।
More Stories
पुलिस ने नगर कोतवाली क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर कार्यवाही करते हुए 11 वाहन सीज किए
ज्वालापुर क्षेत्र में एक मकान मालिक के बेटे ने किराएदार की नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म किया
मदरसे में पढ़ने गई नाबालिक को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले इमाम को पुलिस ने पकड़ा