बीते रोज अपने भाई के अपहरण का आरोप लगाते हुए कोतवाली लक्सर का घेराव करने का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। आरोपित ने पुरानी रंजिश का बदला लेने व झूठे मुकदमें फंसाने के लिए खुद ही अपने भाई के अपहरण का षडयंत्र रचा था।पुलिस ने इस मामले में आरोपित समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि बीते रोज कुलदीप निवासी प्रतापपुर लक्सर ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने ही गांव के दिनेश, अरविन्द, चांदवीर, गुड्डू, भोला व मंगलू पर उसके भाई मोहित उर्फ टीनू के साथ मारपीट कर उसका अपरहण करने का आरोप लगाया था।यह प्रकरण दो अलग-अलग जातियों से जुड़े परिवारों के बीच चल रहे पुराने विवाद से जुड़ा होने के कारण एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा तत्काल सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में टीमें गठित कर मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए।
पुलिस टीम ने घटनास्थल जाकर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालते हुए अपहृत व घटना से सम्बन्धित अन्य लोगों की मोबाइल लोकेशन की जांच पड़ताल शुरू की। जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। पुलिस को जानकारी मिली कि अपहृत अपने भांजे दर्शन के साथ था। मोबाइल बन्द होने से पूर्व भी मामा-भांजे की लोकेशन एक स्थान पर पायी गयी। लगातार प्रयासों के बाद अपहृत मोहित को उसके भांजे दर्शन के घर ग्राम जियापोता कनखल, हरिद्वार से सकुशल बरामद कर लिया।
पूछताछ में मोहित ने बताया कि 24 मई की रात्रि को उसका चांदवीर व गुड्डू के साथ जेसीबी मशीन के शीशे टुटने को लेकर विवाद हो गया था। इसके चलते विवाद में विपक्षी पर दबाव बनाने के लिये व अपहरण का झूठा मुकदमा दर्ज कराने के लिए कुलदीप व दर्शन के साथ मिलकर अपने अपहरण की योजना की साजिश बनायी थी, जिसके बाद मोहित अपने भांजे दर्शन के साथ उसकी गाड़ी से जियापोता जाकर छिप गया। परिजनों व गांव के साथ मिलकर अपने भाई मोहित के अपहरण करने की अफवाह फैलाकर मुकदमा दर्ज कर विपक्षियों की गिरफ्तारी का दबाव बनाने का प्रयास किया था।
More Stories
ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को पकड़ा
पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्य दोपहिया वाहन गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया
वन विभाग की टीम ने पेड़ों का कटान कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया