हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में 11 सितंबर देर शाम कनखल थाना क्षेत्र के बैरागी कैंप में हुए रिटायर्ड सिंचाई कर्मचारी अशोक चड्डा हत्या मामले का खुलासा कर दिया गया है. मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. हरिद्वार जिले के नये एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने हत्या मामले का खुलासा किया. एसएसपी हरिद्वार ने बताया डॉक्टर अशोक चड्डा की हत्या लूट के इरादे से की गई थी. उन्होंने बताया इस मामले में अभी दो आरोपी फरार हैं.
बता दें हरिद्वार कनखल थाना क्षेत्र स्थित बैरागी कैंप में अशोक चड्डा की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद पुलिस जांच में तथ्य सामने आया कि पूर्व में आश्रम के ही किराएदार इस हत्या के पीछे शामिल हो सकते हैं. जिस पर गहनता से काम किया गया. हरिद्वार पुलिस ने हत्या मामले का खुलासा करते हुए बताया हत्यारोपी पहले डॉक्टर अशोक के ही आश्रम में किराए पर रहते थे. किराया न देने और नशे के आदि होने के चलते उन्हें अशोक चड्डा ने बाहर निकाल दिया था. जिसके बाद इन लोगों ने डॉक्टर चड्ढा के घर में बड़ी रकम होने की आशंका के चलते उनकी हत्या कर दी. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पाटल और ₹7000 नगद बरामद किए हैं.
हरिद्वार कनखल पुलिस की इस कामयाबी पर उत्तराखंड डीजीपी ने 25000, आईजी ने 10000, एसएसपी हरिद्वार ने ₹5000 नगद का इनाम दिया है. इसके अलावा घटना का खुलासा जल्द करने पर मृतक के परिजनों ने 51000 पुलिस को दिए हैं.
More Stories
चेकिंग के दौरान पुलिस ने नशा तस्कर को पकड़ा
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा