पुलिस ने मेडिकल स्टोरों पर छापामार कर 05 संचालकों को गिरफ्तार किया है। ये बिना डिग्री मेडिकल स्टोर चला रहे थे।पुलिस टीम ने कलियर थाना क्षेत्र में कई मेडिकल स्टोरों पर तबाड़तोड छापेमारी कर बिना डिग्री मेडिकल स्टोर चला रहे 05 संचालकों को हिरासत में लिया।साथ ही दस्तावेजों में अनियमितता पाए जाने पर 25 हजार का अर्थदंड वसूला। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए कई मेडिकल स्टोर संचालक मेडिकल बंद कर फरार हो गए, जिनके विरुद्ध रिपोर्ट तैयार की गई है।
हिरासत में लिए गए मेडिकल संचालकों में आदिल पुत्र जिंदा हसन निवासी मुकरपुर थाना कलियर जनपद हरिद्वार, आकाश पुत्र सरजीत निवासी मेहवाड थाना कलियर जनपद हरिद्वार, आसिफ पुत्र मीर हसन निवासी मुकरपुर थाना कलियर जनपद हरिद्वार, मुजम्मिल पुत्र जरीफ निवासी महमूदपुर थाना कलियर जनपद हरिद्वार व आरिफ पुत्र खुर्शीद निवासी रहमतपुर थाना कलियर जनपद हरिद्वार बताए गए हैं।
More Stories
30 लाख कीमत की स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने कलियर क्षेत्र में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया
सोशल मीडिया पर वन्यजीवों की वीडियो फोटो पोस्ट करने वालों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस सख्त