हरिद्वार पुलिस ने आपरेशन स्माइल चलाकर दो नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार के दलदल में फंसने से बचा लिया।पुलिस ने एक महिला व पांच दलालों को गिरफ्तार कर यहां से दो नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
इस मामले में एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि पुलिस को संजय नगर टिबडी स्थित एक मकान में संदिग्ध गतिविधियां होने की गुप्त सूचना मिली थी। एसएसपी ने बताया कि आरोपित दंपत्ति किराए का कमरा लेकर रह रहे थे, जहां पिछले कुछ दिनों से उन्होंने अपने साथ दो नाबालिग लड़कियों को रखा था। यहां से पुलिस ने घर (प्रयागराज) से भागकर दिल्ली आयीं 17 व 14 वर्ष की दो नाबालिग बहनों को उनके चंगुल से मुक्त कराया। पता चला कि महिला ने दोनों लड़कियों का सौदा किया कर रखा था। आज शाम को दोनों की डिलीवरी होने वाली थी। इस पर पुलिस ने मकान से गिरफ्तार आरोपित को साथ लेकर सौदा करने आ रही दूसरी पार्टी की घेराबंदी के लिए अपना जाल बिछाया। पुलिस ने चंडीघाट पुल के पास से सेंट्रो कार सवार महिला के साथ लड़कियों का सौदा करने आए थे। पुलिस ने चार लोगों गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मौके से एक महिला भाग जाने में सफल रही। पुलिस की सतर्कता से दोनों नाबालिगों को वेश्यावृत्ति के दलदल में जाने से पहले बचा लिया।
गिरफ्तार लोगों की पहचान आलोक पुत्र सुरेश चंद्र शुक्ला निवासी ग्राम काली देवी मोहल्ला निकट रेलवे स्टेशन थाना घुमना जिला फर्रुखाबाद यूपी, प्रवीण पुत्र जय भगवान निवासी ग्राम सलेमपुर झबरेड़ा थाना नागल जिला बिजनौर, यूपी हाल पता बिहारी कॉलोनी जमालपुर कनखल, पूजा पत्नी सतीश सकलानी निवासी थापा गली निकट ग्रीन वैली स्कूल सेलाकुई जिला देहरादून, रामकुमार पुत्र भीम सिंह निवासी ग्राम खेड़ी थाना दादरी जिला गौतमबुद्ध नगर यूपी हाल पता रेलवे फाटक गाजियाबाद यूपी, अनश पुत्र महबूब निवासी ग्राम पिथोड़ थाना किरतपुर तहसील नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश व अनवर अंसारी पुत्र सलीम अंसारी निवासी ग्राम पितोरा थामा कायमगंज जिला फर्रुखाबाद यूपी हाल निवासी जमालपुर कला कनखल, हरिद्वार के रूप में हुई है। आरोपित आलोक की पत्नी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
प्रारम्भिक जांच में जानकारी मिली है कि आरोपित आलोक इस गिरोह को समय-समय पर लड़कियां और महिलाएं सप्लाई करता था, जिन्हें गिरोह सस्ते दामों में खरीद कर या तो आगे बेच देता थे या पैसे लेकर शादी करवा दी जाती थी। कोतवाली रानीपुर में केस दर्ज कर लिया गया है। सकुशल बरामद नाबालिग युवतियों के घरवालों को सूचना दे दी गई। सूचना मिलने पर बालिकाओं के परिजन भी हरिद्वार पहुंच चुके हैं।
More Stories
चेकिंग के दौरान पुलिस ने नशा तस्कर को पकड़ा
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा