चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे दो बुकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों के पास से एक लैपटॉप, मोबाइल समेत हजारों की नकदी भी बरामद की है। वहीं, पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है।साथ ही बुकी के संपर्क में रहने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।
रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला था। फाइनल मैच को देखते हुए पुलिस को शक था कि शहर में कुछ बुकी ऑनलाइन सट्टा लगा सकते हैं। इसे लेकर पुलिस अलर्ट थी और सट्टा लगाने वाले बुकी की तलाश कर रही थी। रविवार रात सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी आईपीएस प्रशिक्षु कुश मिश्रा को सूचना मिली थी कि कुछ लोग क्षेत्र में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे हैं। इस पर उन्होंने पुलिस को साथ लेकर सिविल लाइंस क्षेत्र में एक जगह पर छापा मारा।इस दौरान पुलिस ने रंगेहाथ दो बुकी को ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने उनके पास से एक लैपटाॅप, एक टैब, 10 मोबाइल, दो डायरी और 4460 रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस दोनों को पकड़कर कोतवाली ले आई। एएसपी कुश मिश्रा ने बताया कि दो बुकी रिशु त्यागी निवासी गुरुद्वारा रोड, थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर और निखिल गर्ग टिहरी विस्थापित कॉलोनी, रानीपुर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों पर केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों के संपर्क में रहने वालों को भी चिह्नित किया जा रहा है।
More Stories
खुद को जय शाह का करीबी बताने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने नकली पनीर बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया
फर्जी दस्तावेज तैयार कर सिम कार्ड एक्टिव करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा