खुद को जय शाह का करीबी बताने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

देश के गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम पर भाजपा विधायकों से ठगी के प्रयास के बाद ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। इस बार एक शख्स खुद को बीसीसीआइ के पूर्व सचिव व आइसीसी अध्यक्ष जय शाह का निजी सहायक बताकर हरिद्वार के होटल में मुफ्त सुविधाएं ले रहा था।पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।आरोपित चंडीगढ़ का रहने वाला है। उसके पास बीसीसीआइ का फर्जी आइकार्ड भी मिला है। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह लग्जरी सुविधाओं का मुफ्त में लाभ उठाने के लिए ऐसा करता था।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि उत्तरी हरिद्वार में एआरटी चौक के पास स्थित होटल उदमन आर्चिड में अमरिंदर सिंह निवासी नाजूशाह थाना कुलगढ़ी जिला फिरोजपुर (पंजाब) खुद को जय शाह का निजी सचिव बताकर रविवार से ठहरा हुआ था।इतना ही नहीं, आरोपित कुछ लोगों को होटल में बुलाकर बैठक करने समेत अन्य सुविधाएं भी ले रहा था। उसकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर मंगलवार को होटल के रिसेप्शनिस्ट विशाल पोखरियाल ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की एक टीम ने होटल पहुंचकर आरोपित को दबोच लिया।

पहले तो आरोपित ने जय शाह के नाम से पुलिस अधिकारियों पर रौब जमाने का प्रयास किया, लेकिन सख्ती बरतने पर सच उगल दिया। आरोपित के सामान की तलाशी लेने पर बीसीसीआइ का एक आइ कार्ड बरामद हुआ, जो जांच में फर्जी निकला। कार्ड पर जय शाह व आरोपित अमरिंदर सिंह की फोटो लगी है। साथ ही जय शाह के हस्ताक्षर, अशोक स्तंभ व बीसीसीआइ का लोगो बना हुआ है।एसएसपी ने बताया कि आरोपित अमरिंदर सिंह को धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज बनाने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा, एसएसआइ वीरेंद्र चंद रमोला, खड़खड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी, एएसआइ दीपक ध्यानी, कांस्टेबल राकेश नेगी, राहुल धनिक शामिल रहे।

About Author