फरार चल रहे दस हजार के इनामी आरोपित को लक्सर व खानपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने धर दबोचा। आरोपित पुलिस ने बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।
फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जनपद पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में लक्सर व खानपुर पुलिस ने लक्सर कोतवाली में दर्ज मुकदमे में फरार दस हजार के इनामी आरोपित को खानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तुगलपुर से गिरफ्तार किया। आरोपित गुण्डा एक्ट में जिला बदर भी था और उस पर दस हजार का ईनाम भी घोषित किया था।
लक्सर व खानपुर पुलिस द्वारा वांछित चल रहे इनामी बदमाश की गिरफ्तारी के लिए संयुक्त टीम का गठन किया गया था। आरोपित गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। आरोपित का नाम गुरमीत पुत्र पप्पू निवासी खानपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार बताया गया है।
More Stories
ज्वालापुर में युवक ने अपनी सास और साले पर गोली चलाई
ज्वालापुर पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया
वन विभाग की टीम ने वन्यजीवों के शिकार की तैयारी कर रहे दो आरोपियों को दबोचा