वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया

हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर में वाहन चोरी के मामले में हरिद्वार पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने घटना के बारे में बताया कि चोर गली ज्वालापुर से 26 जुलाई की रात अज्ञात चोरों द्वारा स्कूटी चोरी की घटना सामने आई थी. पुलिस ने स्कूटी चोरी की शिकायत दर्ज करते हुए तफ्तीश शुरू की. इसी क्रम में गुरुवार को रानीपुर झाल के पास पुलिस वाहन चैकिंग में चोरी की स्कूटी के साथ आरोपी मौहम्मद नावेद को पुलिस ने पकड़ा. जबकि नावेद के साथ चोरी में शामिल उसका साथी स्कूटी से कूदकर फरार हो गया. साथी की तलाश की जा रही है.

हरिद्वार एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि अभियुक्त नावेद और उसका साथी नशे के आदी हैं. नशे के शौक को पूरा करने के लिए दोनों आरोपी हरिद्वार सिटी क्षेत्र से दोपहिया वाहन चोरी कर उनके पार्ट्स को ओने पोने दामों में बेचकर अपनी जरूरतों को पूरा करते हैं. पुलिस टीम ने अभियुक्त नावेद की निशानदेही पर मुख्य हरिद्वार, रानीपुर, बहादराबाद, सिड़कुल आदि क्षेत्रों से चुराए गए कुल 6 अन्य दोपहिया वाहन भी बरामद किए हैं.

About Author