गंगनहर कोतवाली पुलिस ने अन्तर्राजीय दुपहिया वाहन चोर एप्पल गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी के 12 दुपहिया वाहन बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक गंगनहर रूड़की कातवाली पुलिस ने नया पुल पर चैकिंग के दौरान बिना नंबर मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रोका। पूछताछ में संतुष्टि भरा जवाब न मिलने पर जब मोटर साइकिल के इंजन एवं चेसिस नम्बर को चेक किये तो वाहन के चोरी होने के संबंध में थाना कलियर में चोरी का मुकदमा दर्ज होने की जानकारी सामने आयी।पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और दोनों संदिग्धों से पूछताछ करने पर सामने आए तथ्यों के आधार पर आम के बाग में छुपाई गई 11 अन्य चोरी की मोटर साइकिलों को भी पुलिस टीम ने संदिग्धों की निशांदेही पर बरामद कीं।बरामद अन्य दोपहिया वाहनों में से एक मोटर साइकिल की चोरी के संबंध में कोतवाली नगर हरिद्वार पर मुकदमा दर्ज है। शेष 10 मोटरसाइकिलों के बारे में अभी जानकारी जुटाई जा रही है।

More Stories
लक्सर क्षेत्र में प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ दो गिरफ्तार
हरिद्वार जिला अस्पताल से चौंकाने वाला मामला सामने आया
बहादराबाद क्षेत्र में 2 दिन पूर्व हुई रिटायर्ड फौजी की हत्या का मास्टरमाइंड उसका सगा बेटा निकला