पुलिस ने को मास के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया दरअसल, बहादराबाद पुलिस को मुखबिर के जरिए ग्राम मरगूबपुर में डिग्री कॉलेज के पास खेतों में स्थित मकान में गौकशी की सूचना मिली। पुलिस ने मकान पर दबिश दी तो मकान में कुछ लोग गौमांस की कटाई-छटाई करते पाए गए। पुलिस टीम ने पिता-पुत्र समेत कुल तीन लोगों को पकड़ लिया। जबकि एक अन्य आरोपित पुलिस क्तोंई भनक लगते ही भाग निकला।
पुलिस ने मौके पर लगभग दो क्विंटलकटा हुआ मांस, गोवंशीय पशु का सिर, गौकशी में प्रयुक्त उपकरण, दो बाइक व एक जीवित बछिया बरामद किया।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह सभी काफी समय से गौकशी कर रहे हैं। यहां पर कटाई-छटाई कर मोटरसाइकिल से माल को गांव में बेचते थे। पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल व पशु चिकित्साधिकारी बेलडा रुड़की को मौके पर बुलाया। चिकित्सक ने गौ मांस के रुप में पहचान की।पकड़े गए आरोपितों में सनाउल्ला (52), अब्दुल सलाम (18) व अब्दुल रहीम (19) निवासीगण ग्राम मरगूबपुर थाना बहादराबाद हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है।
More Stories
दिनदहाड़े गोलियों की आवाज से कनखल क्षेत्र दहल उठा
रोडवेज बस अड्डे के पास बदमाशों का पीछा करती हरियाणा पुलिस पर बदमाशों ने फायर झोका
11 साल से एक साथ रह रहे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की लोहे की रोड से हमला कर हत्या की