पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के कब्जे से 7,980 रुपये और सट्टा पर्ची, डायरी, पेन बरामद हुए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया।
कनखल के बैरागी कैंप स्थित बिजली के पीछे आरोपी बिट्टू निवासी गांधी पार्क जसपुर हाल बैरागी कैंप को सट्टे की खाईबाड़ी में एक हजार रुपये, सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं, ज्वालापुर के मोहल्ला कोटरावान में रोहित निवासी कोटरावान को खाईबाड़ी करते हुए सट्टा पर्ची, पेन व 4970 रुपये की नकदी के साथ पकड़ा गया है। सिडकुल क्षेत्र में पाल मार्केट के पास से आरोपी हरिओम निवासी गणेशपुर सिरोली जिला बरेली हाल पता मुल्कीनगर सिडकुल को सट्टे की खाईबाड़ी करते समय 2010 रुपये की नकदी, सट्टा बुक, पैन के साथ गिरफ्तार किया गया।
More Stories
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार
शहर कोतवाली पुलिस ने कार से पांच पेटी शराब के साथ आरोपी को दबोचा
पुलिस ने नशीले इंजेक्शनों के साथ दो आरोपियों को पकड़ा