कूरियर की दुकान से पर्स चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी का सामान बरामद करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।
कोतवाली ज्वालापुर में मंगलवार को अनिल कुमार निवासी कपूर बिल्डिंग रेलवे रोड एसबीआई बैंक होटल सिटी प्राइड के सामने ज्वालापुर हरिद्वार ने अपनी पुराना रानीपुर मोड़ स्थित कोरियर की दुकान से एक पर्स जिसमें 15 हजार नगद, 1आरसी, 1पैन कार्ड, 1आधार कार्ड व 03बॉक्स कोरियर के द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
इसकी विवेचना उपनिरीक्षक मनदीप सिंह को दी गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति मनीष कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी विजय पार्क गली नंबर 10 मौजपुर थाना जाफराबाद दिल्ली को टिबडी अंडरपास पास से चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दर्ज मुकदमे में धारा 411 की बढ़ोतरी की है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
More Stories
30 लाख कीमत की स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने कलियर क्षेत्र में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया
सोशल मीडिया पर वन्यजीवों की वीडियो फोटो पोस्ट करने वालों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस सख्त