प्रदेश में नशा मुक्त देवभूमि-2025 अभियान के तहत रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को लाखों रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, रानीपुर कोतवाली पुलिस टिहरी विस्थापित इलाके के रपटे पर चेकिंग अभियान चला रही थी, जब एक संदिग्ध बाइक सवार को रोका गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी बाजार में कीमत करीब छह लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने तस्कर के पास से नगदी भी बरामद की और उसकी बाइक (नंबर यूके 08 बीए 4894) को जब्त कर लिया है।पूछताछ में आरोपित की पहचान बबलू पाल (उम्र 38 वर्ष), निवासी ग्राम धनपुरा, थाना पथरी, हरिद्वार के रूप में हुई है।
More Stories
ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को पकड़ा
पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्य दोपहिया वाहन गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया
वन विभाग की टीम ने पेड़ों का कटान कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया