प्रदेश में नशा मुक्त देवभूमि-2025 अभियान के तहत रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को लाखों रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, रानीपुर कोतवाली पुलिस टिहरी विस्थापित इलाके के रपटे पर चेकिंग अभियान चला रही थी, जब एक संदिग्ध बाइक सवार को रोका गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी बाजार में कीमत करीब छह लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने तस्कर के पास से नगदी भी बरामद की और उसकी बाइक (नंबर यूके 08 बीए 4894) को जब्त कर लिया है।पूछताछ में आरोपित की पहचान बबलू पाल (उम्र 38 वर्ष), निवासी ग्राम धनपुरा, थाना पथरी, हरिद्वार के रूप में हुई है।
More Stories
दिनदहाड़े गोलियों की आवाज से कनखल क्षेत्र दहल उठा
रोडवेज बस अड्डे के पास बदमाशों का पीछा करती हरियाणा पुलिस पर बदमाशों ने फायर झोका
11 साल से एक साथ रह रहे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की लोहे की रोड से हमला कर हत्या की