हरिद्वार: हरिद्वार में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन पुलिस द्वारा जगह-जगह की जाने वाली कार्रवाई के बावजूद अभी भी धंधा बदस्तूर जारी है. कनखल पुलिस ने लाखों रुपये की चरस के साथ एक तस्कर को धर दबोचा आरोपी के कब्जे से 182 ग्राम चरस बरामद हुई है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
कनखल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जगजीतपुर चौकी इंचार्ज खेमेंद्र गंगवार बुधवार को टीम के साथ गश्त पर थे. तभी उन्हें मातृसदन पुल बैरागी कैंप से आते हुए संदिग्ध व्यक्ति दिखा. रोकने का इशारा किया तो वह पुलिस को देख भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने संदिग्ध की घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से चरस बरामद हुई. कनखल थाना प्रभारी मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी देवेंद्र निवासी ग्राम रसूलपुर बुग्गावाला को चरस के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से 182 ग्राम चरस बरामद हुई है. एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
More Stories
ज्वालापुर में युवक ने अपनी सास और साले पर गोली चलाई
ज्वालापुर पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया
वन विभाग की टीम ने वन्यजीवों के शिकार की तैयारी कर रहे दो आरोपियों को दबोचा