हरिद्वार। पॉश सोसायटी जूर्स कंट्री में पुलिस ने छापा मारकर जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया है। फ्लैट से दो दलालों और तीन ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से जिस्मफरोशी के धंधे में धकेली गई बंगाल की तीन महिलाओं को छुड़वाया गया है।
मौके से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई हैं। पांचों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, उन्हें जेल भेजने की तैयारी चल रही है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि जूस कंट्री के फ्लैट में कुछ किरायेदारों की ओर से गैरकानूनी गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थी। मुखबिर से सटीक सूचना मिलने के बाद देर रात फ्लैट नंबर 515 में छापा मारा गया। दलालों ने अपने नाम शुभाकर दत्त पुत्र कन्हाई दत्त निवासी ओल्ड जनकपुरी उत्तमनगर दिल्ली और अरूण कुमार पुत्र राजकुमार निवासी श्यामनगर पिनकल बंगाल और ग्राहकों ने अपने नाम अनुज कुमार निवासी ग्राम फतवा कोतवाली लक्सर, योगेश निवासी नसीरपुर कला बादशाहपुर, अभिषेक निवासी साहपुर टांडा मजादा थाना लस्कर हरिद्वार बताए।आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
More Stories
ज्वालापुर क्षेत्र में कीमती भूखंड पर जबरन कब्जा करने पहुंचे दबंगो को पुलिस ने हिरासत में लिया
विजिलेंस टीम ने सहायक चकबंदी अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
वन विभाग टीम ने वन्य जीवो के शिकार के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया