हरिद्वार क्षेत्र के एक ज्वैलर्स को असली सोने के आभूषण के बदले नकली बेचकर रफूचक्कर हुए ठग गिरोह के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला भी शामिल है।गिरफ्तार आरोपितों का पुलिस ने चालान कर दिया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के भीमगोड़ा में रस्तोगी ज्वैलर्स के मालिक श्याम रस्तोगी ने पुलिस तहरीर में बताया था कि उसकी दुकान रस्तोगी ज्वैलर्स पर बीती शाम तीन लोग सोने के 4 पेंडल बेचने आए थे। इसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए बनी, जिसे वह लेकर दे वहां से निकल गए। बाद में जब उन्होंने इसे गौर से देखा और उनकी जांच कराई तो वह नकली पाए गए।तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपितों की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रविवार तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से पुलिस ने 10-10 ग्राम के 13 और नकली सोने के पेंडल बरामद किए हैं, जो किसी और को शिकार बनाने के लिए रखे हुए थे।
पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम लीला भोपा (50 वर्ष ) निवासी ग्राम मस्तपुर थाना मण्डी गोविन्द गढ़ जिला अलवर राजस्थान, सोनू भोपा (28 वर्ष) निवासी ग्राम विगास मोड़ थाना सदर दौसा गिन्ना दौसा राजस्थान और सावत्री देवी (35 वर्ष) निवासी ग्राम राणोली थाना दोसा सदर जिला दोसा राजस्थान बताए हैं। पकड़े गए तीनों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस इन तीनों के अपराधिक इतिहास का भी पता लगा रही है।
More Stories
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार