हरिद्वारः कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में वाहनों की फर्जी आरसी, इंश्योरेंस समेत अन्य कागजात के आधार लोन लेने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों का पूरा गैंग है, जो विभिन्न वाहनों के नंबर पर फर्जी आरसी बनाकर ठगी को अंजाम देते थे. पुलिस अब गैंग के बाकी सदस्यों को खोज रही है. आरोपी अभी तक अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक को करीब 78 लाख रुपए की चपत लगा चुके हैं.
दरअस, ज्वालापुर के कटहरा बाजार स्थित अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक हरिदत्त भट्ट ने कोतवाली ज्वालापुर में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी शाखा से 8 लोगों ने वाहनों के नाम पर 70 लाख रुपए लोन हड़प लिए हैं. जो आरसी और अन्य कागजात बैंक में जमा कराए गए हैं, वो सब फर्जी हैं. बैंक मैनेजर की शिकायती पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की. टीम ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को पकड़ा. जबकि, 6 आरोपी अभी भी फरार हैं.
हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. फिर मामले की जांच शुरू की. जिसमें पुलिस ने पाया कि आरोपी गैंग के सदस्यों ने HDFC, PNB, YES BANK, PUNJAB SIND BANK में अपना फर्जी खाता शाकंभरी ऑटोमोबाइल, मिडास ऑटोमोबाइल फर्म के नाम से खुलावाया था. इसके बाद गैंग सदस्य तजीम, आकाश, साकार गर्ग, जाग्रत गर्ग ने मिलकर कुमार फाइनेंस कंपनी नाम से रानीपुर मोड पर एक शाखा खोली. इन लोगों ने फाइनेंस कंपनी की आड़ में गैंग के अन्य लोगों के साथ मिलकर बैंक में वाहन लोन के लिए अप्लाई किया.आरोपित साकार गर्ग की जान पहचान अल्मोड़ा कोऑपरेटिव बैंक में होने के कारण बैंक कर्मी से मिलकर फर्जी कोटेशन के आधार पर वाहन लोन बिना वेरिफिकेशन के करवाते थे. अपने-अपने फर्जी अकाउंट में डलवा कर रुपए आपस में बांट लेते थे. इस ठगी के लिए बकायदा फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में फर्जी आरसी और इंश्योरेंस तैयार करते थे. इसके बाद कार की फोटो बनाकर बैंक में जमा करते थे. किसी को शक न हो, इसलिए लोन की कुछ किस्तें बैंक में जमा करते थे.वहीं, बैक में जमा करवाई गई सभी आरसी दो पहिया वाहनों के नाम पर दर्ज हैं. ये लोग सड़कों पर चलते वाहनों का नंबर नोट करते फिर उसी नंबर की फर्जी आरसी तैयार कर लेते थे. गिरोह की ओर से अन्य बैंकों में वाहन लोन के नाम पर फर्जी फाइलें भी दाखिल की गई है. जिनके संबंध में टीम जांच कर रही है. गिरोह अब तक इस ठगी के खेल से अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक को करीब 78 लाख रुपए की चपत लगा चुके हैं.
आरोपियों के नाम
- आकाश कुमार पुत्र सुरेश कुमार, निवासी- जमालपुर कला कनखल, हरिद्वार
- साकार गर्ग पुत्र सुनील गर्ग, निवासी- विकास कॉलोनी, कोतवाली नगर, हरिद्वार
- जाग्रत गर्ग पुत्र प्रत्युष मणी, निवासी- मॉडल कॉलोनी, रानीपुर मोड, हरिद्वार
- गुलाब सिंह पुत्र चेतराम, निवासी- इब्राहिमपुर मोसाहिब कला, थाना भगवानपुर, हरिद्वार
- दिलनवाज पुत्र जफर, निवासी- मौ. पांवधोई राम रहीम कॉलोनी, ज्वालापुर, हरिद्वार
- कुनाल कोरी पुत्र राजू कोरी, निवासी- निर्मला छावनी कोतवाली नगर, हरिद्वार
फरार आरोपियों के नाम
- राव अजीम पुत्र राव अच्छन, निवासी- मौ. घोसियान ज्वालापुर, हरिद्वार
- किरन पत्नी मेघराज, निवासी- दक्ष एनक्लेव रावली महदूद, थाना सिडकुल, हरिद्वार
- शशांक राजोरा पुत्र राजकुमार, निवासी- शुभम विहार, ज्वालापुर, हरिद्वार
- आरती पत्नी राजू यादव, निवासी- ईदगाह रोड सुभाष नगर, ज्वालापुर, हरिद्वार
- मानसी अग्रवाल पुत्री नवनीत अग्रवाल, निवासी- कुडकावाला मारखम, हरिद्वार
- अंकुल देवी पत्नी कृष्ण पाल, निवासी- गली नं 1 निकट शिव मंदिर दौलतपुर, बहादराबाद, हरिद्वार
More Stories
चेकिंग के दौरान पुलिस ने नशा तस्कर को पकड़ा
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा