नशा माफियो के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तीन अभियुक्त गिरफ्तार

लक्सर: लक्सर पुलिस ने नशा माफियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया और जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. आरोपियों के कब्जे से 48 पव्वे और 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है.

कोतवाली प्रभारी राजीव रौधाण ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 मिशन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अवैध नशीले पदार्थो की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया है. जिसके तहत पुलिस की अलग अलग टीम गठित की गई है. गठित टीम द्वारा अलग- अलग स्थानों से 3 व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

जिसमें कांस्टेबल अरविंद चौहान और वीरेंद्र ने पीतपुर से आरोपी मोहित को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि कांस्टेबल अरविंद चंदेल और अनूप पोखरियाल ने टिक्कमपुर सुल्तानपुर से आरोपी सुरेन्द्र को 48 पव्वे अवैध कच्ची शराब पिकनिक मार्का के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, कांस्टेबल गंगा और ध्वजवीर ने भिक्कमपुर क्षेत्र के रणजीतपुर से आरोपी मोनू को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दबोचा है.

About Author